Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

IND v NZ: मैच से पहले विराट कोहली के कायल हुए विलियमसन, तारीफ में कही यह बड़ी बात

दरअसल, मैच से पहले केन ने कहा, ‘हर टीम हमें हराना चाहती है लेकिन ऐसी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है

वेलिंगटन: मैदान पर उनकी शख्सियत में भले ही जमीन आसमान का फर्क हो लेकिन स्वभाव में अंतर के बावजूद केन विलियमसन और विराट कोहली एक दूसरे के मुरीद हैं। आक्रामक कोहली और शांतचित्त विलियमसन मैदान के भीतर और बाहर एक दूसरे के प्रशंसक हैं। कोहली ने बुधवार को भारतीय उच्चायुक्त द्वारा आयोजित डिनर में कहा, ‘यदि मुझे नंबर एक का स्थान बांटना पड़े तो मैं न्यूजीलैंड के साथ बांटना चाहूंगा।’

दरअसल, मैच से पहले केन ने कहा, ‘हर टीम हमें हराना चाहती है लेकिन ऐसी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है और यही वजह है कि मैं मैच के बीच में विलियमसन के साथ बैठकर क्रिकेट पर नहीं बल्कि जीवन पर बात कर रहा था।’ विलियमसन ओर कोहली हाल ही में एक टी20 मैच के दौरान सीमारेखा के पास बैठकर एक दूसरे से बात कर रहे थे। विलियमसन ने कहा, ‘हमने कई विषयों पर बात की और खूब मजा आया । खेल के बारे में हमारे विचार मिलते जुलते हैं।’

विलियमशन ने आगे उन्होंने कहा, ‘हमारा तरीका अलग है लेकिन एक ऐसे कप्तान की सोच जानना प्रेरणास्पद था जो अपने प्रतिस्पर्धी रवैये के साथ अगुवाई करता है।’ विलियमसन और कोहली अंडर 19 दौर से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। जूनियर विश्व कप 2008 में भी सेमीफाइनल में वे एक दूसरे के सामने थे जो कोहली की टीम ने जीता। इसके 11 साल बाद सीनियर विश्व कप सेमीफाइनल में जीत विलियमसन के नाम रही। विलियमसन ने कहा, ‘मैं हमेशा से विराट का कायल रहा हूं जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं।’