Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

Ramgarh मिशन पिंक हेल्थ का 50वां कार्यक्रम हुआ संपन्न

हेल्थ के लिये बच्चियों के साथ साथ उनकी माताओ की भी शिक्षा कैम्प होनी चाहिये : आई एम ए

Ramgarh/News lens:मिशन पिंक हेल्थ का 50 वा कार्यक्रम आज रामगढ़ में संपन्न हुआ जिसमें आईएमए के नेशनल प्रेसिडेंट के साथ रामगढ़ की विधायिका के अलावा विभिन्न जिलों से आए चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ कई स्कूली बच्चियों ने शिरकत किया।

रामगढ़ जिले के छावनी परिषद फुटबॉल मैदान मे मिशन पिंक हेल्थ का 50 वा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ रामगढ़ की विधायक, सीईओ सहित देश के कई प्रसिद्ध चिकित्सको ने शिरकत किया। मौके पर कई जिलों के चिकित्सा पदाधिकारी के साथ स्कूली बच्चियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात बच्चीयों के द्वारा अतिथियों के स्वागत में एक से बढ़कर एक रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर मौजूद लोगो को आनंदित किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अनुपम सिंह के द्वारा किया गया ।

मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएमए ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चियों और उनके जननी का भविष्य सुरक्षित करना है, उनके हेल्थ के बारे में ध्यान देना है क्योंकि कुपोषण से कई बीमारियां जन्म लेती हैं, बढ़ती बच्चियों के बीच अधिकांशत मासिक धर्म के बारे में जानकारी उन्हें नहीं होती है इसकी जानकारी उन्हें देना है, और इसकी जानकारी उनकी माताओं को होना बहुत जरूरी है। क्योंकि वे ही बच्चियों की पहली अध्यापिका होती हैं, इसलिए मैंने आज इस बात पर बल दिया है कि बच्चियों के साथ-साथ उनकी माताओं का भी एक स्पेशल शिक्षा कैंप होना चाहिए जिसके माध्यम से उन्हें बढ़ती बच्चियों के बीच होने वाली महामारी और उससे संबंधित जानकारी दी जाए।

कार्यक्रम में शिरकत की रामगढ़ विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता को मैं धन्यवाद देती हूं क्योंकि आज रामगढ़ पहला जिला है जिसमे मिशन पिंक हेल्थ का 50 वां कैंप लगाया गया है। जिसके माध्यम से बच्चियों को जागरूक किया जाता है। इसके साथ ही उनके माताओं को भी जागरूक करना बहुत जरूरी है ताकि इससे संबंधित वे अपने बच्चियों को ज्ञान दे सकें और खुलकर उनसे बातें कर किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

कार्यक्रम में पहुंची एक स्कूली बच्ची ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें गुड टच बैड टच के बारे में जागरूक किया गया है, तथा मेरे स्कूल में प्रत्येक शनिवार को गुड टच एवम बैड टच के बारे में बताया जाता है।
वही एक अन्य स्कूली छात्रा ने भी बताया कि हमारे स्कूल में मिशन पिंक हेल्थ कार्यक्रम के माध्यम से किशोरी अवस्था के बारे में मुझे बहुत सारी जानकारियां मिली है।

मौके पर इस कार्यक्रम की आयोजक मिशन पिंक रामगढ़ की अध्यक्ष डॉक्टर सांत्वना सरन ने बताया कि बच्चीयों के बीच गुड टच एवं बैड टच के प्रति जागरूकता बढ़ाने के ख्याल से मिशन पिंक की शुरुआत हुई । जो आज 50 वर्ष तक पहुंच चुका है। इसके लिए मैं अपने सभी अधिकारियों का धन्यवाद देती हूं। और मैं चाहती हूं कि बच्चियों के माताओं को भी जागरूक किया जाए।

कार्यक्रम के समापन में डॉ मृत्युंजय ने बताया कि रामगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए आज इतिहास बना है साथ ही एक मिसाल कायम हुआ है। जब 50वा मिशन पिंक हेल्थ का प्रोग्राम आज संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हम सभी चिकित्सकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। क्योंकि हम लोगों ने छुट्टी के दिन भी इस कार्यक्रम को करके एक नया मिसाल पेश किया है। मैं रामगढ़ की विधायक से डिमांड करता हूं की जिले के सभी सरकारी स्कूलों में भेन्डिंग मशीन लगाया जाए ताकि किशोरियों को स्कूल में ही सैनिट्री नैपकिन मिल सके और उनकी उपस्थिति स्कूल में बनी रही और मासिक धर्म के दिनो मे होने वाली समस्याओं से बच्चीयों को निजात मिल सके।