Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

युवराज को 5 छक्के लगाने वाला यह बल्लेबाज बना इस टी-20 टीम का बॉलिंग कोच

बहरहाल, दिमित्री का कहना है- स्टुअर्ट लॉ और निक पोथाम जैसे अंततराष्ट्रीय कोचों के साथ काम करना अच्छा है।

नई दिल्ली : इंगलैंड के पूर्व ऑलराऊंडर दिमित्री मस्कारेन्हास ने एक बार फिर से मिडिलसेक्स टीम ज्वाइंन कर ली है। वह यहां बॉलिंग कोच विशेषज्ञ होंगे। रिज्वाइंनिंग के बाद उन्होंने कहा कि मुझे पिछले साल यहां काम करके बहुत अच्छा लगा था। उम्मीद है कि उसी प्रोसेस को हम आगे बढ़ाएंगे। बता दें कि दिमित्री सबसे पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक मैच के दौरान भारतीय ऑलराऊंउर युवराज सिंह की लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए थे।

बहरहाल, दिमित्री का कहना है- स्टुअर्ट लॉ और निक पोथाम जैसे अंततराष्ट्रीय कोचों के साथ काम करना अच्छा है। मैं इसके लिए उत्साहित हूं। टीम पिछले सीजऩ से काफी मिलती-जुलती है और मुझे यकीन है कि हम फाइनल तक पहुंच सकते हैं। मैं जल्द से जल्द टीम के साथ जुडऩा चाहूंगा। ताकि वहीं, प्रोसेस आगे बढ़ाऊं जिसे हमने पिछले साल छोड़ा था।

बता दें कि दिमित्री ने महज 20 वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खूब नाम कमा चुके हैं। 195 मैचों में 6495 रनों के अलावा उनके नाम पर 450 विकेट भी दर्ज हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच बीबीएल में हुरिकेन की ओर 2014 सीजन में खेला था।