आदिवासी कुड़मी समाज ने मनाया स्व राधा महतो का जन्मोत्सव कार्यक्रम, उमड़ी भीड़
Ramgarh:चितरपुर के सांडी स्थित राधा महतो चौक परिसर में सोमवार को स्व राधा महतो का जन्मोत्सव कार्यक्रम आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा मनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप में आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल महतो, केंद्रीय सदस्य दीपक पुनरियार, प्रदेश महासचिव बैजनाथ महतो, रांची जिला संयोजक मुकेश कुमार, जिला सचिव मंटू महतो मौजूद थे।
https://youtu.be/tG_w1R6W4g8
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा स्व राधा महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कुड़माली नेगाचारी से किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की जब इस गांव में वह सबसे पहले आया होगा तो उसकी सोच इस गांव को बसाने में कैसी रही होगी और उसे कितना संघर्ष करना पड़ा होगा। उसने जो दर्द और पीड़ा सहा था उसी का नतीजा हैं आज हम इस गांव में सुखी से रह रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मीडिया प्रभारी सह चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर महतो नागवंशी ने किया।
मौके पर कमल महतो, निरंजन महतो, चंद्रदेव हिंदीआर, तारकेश्वर महतो, चैता महतो, प्यारेलाल महतो, भुनेश्वर महतो, गुलेश्वर महतो, दशरथ महतो, कालीचरण महतो, सुग्रीव महतो, बाबूलाल महतो, दिनेश महतो, चितरंजन महतो, कीर्ति महतो, रोशनी देवी, चिंता देवी, सहबतिया देवी, गीता देवी सहित कई मौजूद थे।