Ramgarh भाजपा युवा नेता राजीव जयसवाल के नेतृत्व मे सैकडो कार्यकर्ता रांची रवाना
Ramgarh /Newslens : भाजपा रामगढ विधामसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व मे राँची धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान मे आयोजीत मिलन समारोह मे शामिल होने के लिए रामगढ से सैकडो कार्यकर्ता रवाना हुए ।
ज्ञात हो कि आज विश्व की सबसे बड़ी राजनितीक पार्टी भाजपा मे झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मे अपने पार्टी का विलय किए । कार्यक्रम में झारखंड के कोने कोने से कार्यकर्ता पहुचे है । वही रवाना होने से पूर्व युवा नेता राजीव जयसवाल ने कहा की आज से झारखंड की राजनीति मे नये अध्याय की शुरूआत हो रही । बाबूलाल मंराडी के घर वापसी से पुरे झारखंड मे भारतीय जनता पार्टी सशक्त होगी । इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय जयसवाल, रोबीन गुप्ता, सुनील बर्णवाल, वसुध तिवारी, बबली सिहं, विकास यादव,अंकीत सिहं, विनित यादव,प्रयोग कुमार, पवन कुमार पटेल, राहुल पासवान, भीम यादव, सहित सैकडो कार्यकर्ता शामिल हुए ।