Ramgarh CAA NRC व NPR ये काला कानून को हमलोग लागू होने नही देंगे :विनय रतन
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने रामगढ़ में दिया बड़ा ब्यान
Ramgarh/Newslens : भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने भाजपा के केंद्र सरकार पर किया हमला उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश को बेचने में लगी है जनता को गुमराह कर रही है बीजेपी की सरकार जहां जहां है वहां की जनता को परेशान कर रही है ।
CAA NRC और NPR जैसे काला कानून को हमलोग लागू नही होने देंगे हमलोग हर जगह जाकर जनता को जगाने का काम कर रहे है। उन्होंने ये बाते हजारीबाग जाने के दौरान माण्डू में कही, वे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हजारीबाग जिले के बरही में एक जनसभा को करने जा रहे थे।