Barlanga मानवता हुई शर्मसार झाड़ियो के बीच मिली नवजात बच्ची

Ramgarh/ Newslens : ममता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर रामगढ़ जिले के बरलांगा थाना क्षेत्र से आई है जहां एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों के बीच मरने के लिये फेंक दिया । लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था वह नवजात बच्ची मरी नही, इसी बीच वहां से गुजर रहे लोगो को बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी लोगो ने देखा झाड़ियो के बीच एक नवजात बच्ची पड़ी हुई है और रो रही, लोगो ने तुरंत बच्ची को वहाँ से उठाया और सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया।

इस मामले में बरलंगा थाना प्रभारी संजय नायक ने बताया कि नवजात बच्ची के माता पिता के बारे में पता नही चला है उस बच्ची को CWC रामगढ को सौप दिया गया गया है , बच्ची को कौन और क्यो फेका है,इस मामले की जांच की जा रही है।
