Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

Chitarpur भुक्तभोगियों ने तालाब का मेढ़ काटने पर रजरप्पा थाना में कराया मामला दर्ज 

तेलिया पोखर का मेढ़ काटने पर दर्जनों लोगों के घरों में घुसा था पानी, हुआ  था लाखों का नुकसान, थाना प्रभारी से दोषी के खिलाफ कार्यवाई का किया मांग

Ramgarh/ Newslens : चितरपुर बाजार टांड स्थित तेलिया पोखर में साफ सफाई को लेकर किशोरी केंवट द्वारा गुरुवार देर शाम को तालाब के मेढ़ को काट दिया गया था। जिससे तालाब में जमा पानी बहते हुए दर्जनों लोगों के घरों में जा घुसा था।

जिससे लोगों को काफी आर्थिक क्षति हुई थी। इसी को लेकर भुक्तभोगियों ने शुक्रवार को रजरप्पा थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। इस संबंध में भुक्तभोगियों का कहना था कि अचानक मेढ़ काटने से पानी की धार बहते हुए हमारे घरों में जा घुसा था। जिसके कारण हमलोगों को लाखों रुपये की क्षति हुई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस बाबत थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि भुक्तभोगियों द्वारा  मुआवजा की मांग को लेकर ज्ञापन मिला हैं। मामले की जांच की जा रही हैं कि इन्हें कितना नुकसान हुआ है। इन्हे मुआवजा दिलानें का पूरा प्रयास किया जाएगा। मतस्य विभाग व दोषी से मुआवजा की राशि वसूलने का कार्य किया जाएगा।

nanhe kadam hide