Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

Chitarpur भुक्तभोगियों ने तालाब का मेढ़ काटने पर रजरप्पा थाना में कराया मामला दर्ज 

तेलिया पोखर का मेढ़ काटने पर दर्जनों लोगों के घरों में घुसा था पानी, हुआ  था लाखों का नुकसान, थाना प्रभारी से दोषी के खिलाफ कार्यवाई का किया मांग

Ramgarh/ Newslens : चितरपुर बाजार टांड स्थित तेलिया पोखर में साफ सफाई को लेकर किशोरी केंवट द्वारा गुरुवार देर शाम को तालाब के मेढ़ को काट दिया गया था। जिससे तालाब में जमा पानी बहते हुए दर्जनों लोगों के घरों में जा घुसा था।

जिससे लोगों को काफी आर्थिक क्षति हुई थी। इसी को लेकर भुक्तभोगियों ने शुक्रवार को रजरप्पा थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। इस संबंध में भुक्तभोगियों का कहना था कि अचानक मेढ़ काटने से पानी की धार बहते हुए हमारे घरों में जा घुसा था। जिसके कारण हमलोगों को लाखों रुपये की क्षति हुई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस बाबत थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि भुक्तभोगियों द्वारा  मुआवजा की मांग को लेकर ज्ञापन मिला हैं। मामले की जांच की जा रही हैं कि इन्हें कितना नुकसान हुआ है। इन्हे मुआवजा दिलानें का पूरा प्रयास किया जाएगा। मतस्य विभाग व दोषी से मुआवजा की राशि वसूलने का कार्य किया जाएगा।