Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन

बोरोविंग के गैरमजरूआ खास जमीन को नही करने देंगे किसी को भी कब्जा : शिवनाथ चौधरी

बोरोविंग पंचायत अंतर्गत रेचगढ़ा में भू माफियाओ द्वारा गैरमजरूआ खास जमीन को कब्जा करने के प्रयास को लेकर हुआ स्थानीय ग्रामीणों की बैठक, किया विरोध

Ramgarh/ Newslens : बोरोबिंग पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य था रेंचगढ़ा में गैरमजरूआ व खास जमीन को भू माफियाओ द्वारा जमीन को कब्जा करने से मुक्त करना है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिवनाथ चौधरी ने कहा कि किसी भी हालत में उक्त स्थान को भू माफियाओ को कब्जा करने नहीं देंगे।

https://youtu.be/fh2Rym4jQZo

इसके लिए एकजुट होकर सभी ग्रामीण लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि  भू माफियाओं ने जेसीबी मशीन लगाकर सैकड़ों जिंदा पेड़ों को काटकर भूमि समतल कर रहे है। साथ ही भूमि माफियाओं ने इन सभी भूमि को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे पूरे पंचायत के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। कभी भी युक्त स्थल को लेकर के भू माफियाओं के साथ खूनी संघर्ष घटने की संभावना है।
बैठक का संचालन सतीश मुंडा ने किया। मौके पर युगेश महतो, चित्रगुप्त महतो, लक्ष्मण महतो, खुदीराम महतो, अशोक राम बेदिया, श्यामसुंदर मुंडा, श्यामदेव महतो, ओमप्रकाश चौधरी, महानन्द महतो, रघुनाथ महतो, पुनिनाथ महतो, राकेश कुमार, गुलाब चौधरी, पवन कुमार, परीक्षित महतो, कालीचरण प्रसाद, प्रीतम महतो, कुमेश्वर महतो, हीरालाल कुमार, मीनू महतो, मोहरलाल महतो, गौतम मुंडा, पारसनाथ महतो, राजेन्द्र करमाली सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।