Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

बड़कीपोना स्थित पारडीह और बघलत्ता में 14वे वित्त आयोग के तहत लगभग 5 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया गया शिलान्यास

Ramgarh/ Newslens : बड़कीपोना स्थित पारडीह और बघलत्ता में 14वे वित्त आयोग के तहत लगभग 5 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शनिवार को शिलान्यास किया गया। शिलान्यास मुख्य रूप से मौजूद बड़कीपोना मुखिया निर्मला देवी द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत का विकास हमारी पहली प्राथमिकता हैं।

https://youtu.be/JkuJTU3YZsE

इसके लिए मैं हमेशा ततपर रहती हूं। ताकि पंचायत का चहुंमुखी विकास कर सकूं। तत्पश्चात पारडीह में तहसील कचहरी भवन से जामुन पेड़ तक व बघलत्ता में सोहन महतो के घर से प्रकाश महतो के घर तक लगभग 4 लाख 98 हजार की लागत से पीसीसी पथ निर्माण कार्य शुरू किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण व बुके देकर किया गया। मौके पर पंचायत सेवक राजकुमार साव, स्वयंसेवक सुदीप रंजन, मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर राम दांगी सहित ईश्वर महतो, किशोरी राम दांगी, प्रकाश कुमार, रिंकू कुमार, शशिभूषण कुमार, आनंद कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमन कुमार, सुरेश सिंह, लोचन महतो, प्रकाश राम दांगी, बीरेंद्र कुमार, चोहन कुमार, निरंजन महतो, खिलेश्वर कुमार, तुलेश्वर महतो, देवनारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

nanhe kadam hide