बड़कीपोना स्थित पारडीह और बघलत्ता में 14वे वित्त आयोग के तहत लगभग 5 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया गया शिलान्यास
Ramgarh/ Newslens : बड़कीपोना स्थित पारडीह और बघलत्ता में 14वे वित्त आयोग के तहत लगभग 5 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शनिवार को शिलान्यास किया गया। शिलान्यास मुख्य रूप से मौजूद बड़कीपोना मुखिया निर्मला देवी द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत का विकास हमारी पहली प्राथमिकता हैं।
https://youtu.be/JkuJTU3YZsE
इसके लिए मैं हमेशा ततपर रहती हूं। ताकि पंचायत का चहुंमुखी विकास कर सकूं। तत्पश्चात पारडीह में तहसील कचहरी भवन से जामुन पेड़ तक व बघलत्ता में सोहन महतो के घर से प्रकाश महतो के घर तक लगभग 4 लाख 98 हजार की लागत से पीसीसी पथ निर्माण कार्य शुरू किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण व बुके देकर किया गया। मौके पर पंचायत सेवक राजकुमार साव, स्वयंसेवक सुदीप रंजन, मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर राम दांगी सहित ईश्वर महतो, किशोरी राम दांगी, प्रकाश कुमार, रिंकू कुमार, शशिभूषण कुमार, आनंद कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमन कुमार, सुरेश सिंह, लोचन महतो, प्रकाश राम दांगी, बीरेंद्र कुमार, चोहन कुमार, निरंजन महतो, खिलेश्वर कुमार, तुलेश्वर महतो, देवनारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।