Ramgarh सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को मुआवजे के रूप में 8 लाख 25 हज़ार रुपये मिलेंगा : योगेंद्र पासवान
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग,भारत सरकार के सदस्य योगेंद्र पासवान गैंग रेप की पीड़िता से की मुलाकात
Ramgarh/Newslens : स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर कार्रवाई के साथ सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को मुआवजे के रूप में 8 लाख 25 हज़ार रुपये मिलेंगे ये बाते आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य योगेंद्र पासवान ने रामगढ में कही।
रामगढ में बीते दिनों एक दलित लड़की के साथ हुई गैंगरेप मामले को लेकर आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (भारत सरकार) के सदस्य योगेंद्र पासवान पीड़िता और उनके परिजनों से मुलाकात की ।
योगेंद्र पासवान ने बताया कि हमने पुलिस को निर्देश दिया है कि आरोपियो को स्पीडी ट्रायल कर जल्द सजा दिलवाने का काम करे, वही पीड़िता को मुआवजे की राशि का जो प्रावधान है, उसके तहत जिला कल्याण विभाग की तरफ से पीड़िता को आठ लाख पच्चीस हजार रुपया एक सप्ताह के अंदर दिया जायेगा, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं की पूर्णवृति न हो इसके लिये आरोपियो की सामाजिक बहिष्कार होना जरूरी है।
गौरतलब है कि 7 फरवरी 2020 को रामगढ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में एक लड़की सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई थी, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।