Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

मोहम्मद शमी ने लगाया आरोप, ‘लोग हमारी आलोचना करते हैं और बदले में पैसे लेते हैं’

"किसी की भी मैदान के बाहर से बैठकर आलोचना करना बहुत आसान होता है लेकिन वापसी करने में बहुत मेहनत लगती है।

नई दिल्ली। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर वनडे सीरीज में करारी हार मिली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन इस सीरीज में बहुत खराब रहा। वो तीन मैचों की सीरीज में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। चोट के बाद वापसी कर रहे बुमराह को बुरे वक्त में साथी गेंदबाज मोहम्मद शमी का साथ मिला है। शमी ने कहा एक दो मैच के प्रदर्शन के आधार पर उनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धि को भुलाया नहीं जा सकता।

मोहम्मद शमी ने शनिवार को बुमराह के खराब प्रदर्शन के बाद उनका आलोचना करने वालों का आड़े हाथों लिया। शमी ने साफ तौर पर कहा लोगों को किसी भी खिलाड़ी के पुराने प्रदर्शन को ध्यान में रखना चाहिए। न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के बाद शमी ने अपनी बात रखी।

बुमराह की उपलब्धि को याद रखिए

उन्होंने कहा, “मैं समझ सकता हूं, हम एक विषय पर महज दो चार मैचों के बाद बात नहीं कर रहे हैं। यह सिर्फ इस वजह है क्योंकि उन्होंने पिछले दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। आप उनके मैच जीतने की क्षमता पर सवाल नहीं उठा सकते हैं।”

“जो बुमराह ने भारतीय टीम के लिए हासि किया है आप उसको कैसे भुल सकते हैं या उसको दरकिनार करने की सोच सकते हैँ। अगर आप सकारात्मक सोचते हैं तो यह खिलाड़ी और उनके आत्मविश्वास के लिए काफी अच्छा होगा।”

बुमराह की आलोचना करने वालों पर शमी ने लगाया आरोप

“किसी की भी मैदान के बाहर से बैठकर आलोचना करना बहुत आसान होता है लेकिन वापसी करने में बहुत मेहनत लगती है। आज कल तो लोग खिलाड़ियों की आलोचना कर करके पैसे बना रहे हैं। यह बात ठीक है कि लोग उनके बारे में बातें कर रहे हैं लेकिन महज तीन चार मैचों के बाद ही नतीजे आपको मिले ऐसा नहीं होता। आपको यहां से कुछ सकारात्मक चीजों को लेकर आगे बढ़ना होता है जिससे खिलाड़ियों के फायदा मिल सके।”