Logo
ब्रेकिंग
चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, 5 गाड़ी की टक्कर, घंटों रहा घाटी जाम रजरप्पा में भव्य गंगा आरती,झारखंड के राज्यपाल भी रहे मौजूद। समर कैंप में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मचाया धमाल l झारखण्ड के राज्यपाल पहुंचे रामगढ़, सुनी ग्रामीणों की समस्या, किया ऑन द स्पॉट समाधान l हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक घटना, 25 हजार वोल्ट के तार से छह जलकर हुए राख l प्रदेश के दो टॉपर बने मुख्य अतिथि और की यामाहा स्कूटर रे जेड आर की लांचिंग l पूर्व विधायक ने रामगढ़ थाना में दिया धरना, लगाए गंभीर आरोप, समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ किया बाहर l गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ कि छात्रा दिव्या बनी झारखंड टॉपर। नव नियुक्त डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के सम्मान में प्रधान डाकघर में कार्यक्रम आयोजित l अनियमित पेयजल आपूर्ति होने से कुजू के ग्रामीण परेशान, तीनों पंचायत के मुखियाओं के साथ ग्रामीणों ने क...

राष्‍ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक शुरू, सीएए-महिला सुरक्षा पर होगी चर्चा

सरला बिरला स्कूल में इस तीन दिवसीय बैठक का उद्घाटन शनिवार को सुबह 9.30 बजे किया गया। कार्यक्रम का समापन सोमवार को होगा।

रांची। राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक रांची के सरला बिरला विवि के कैंपस में शनिवार को शुरू हुई। तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में अखिल भारतीय प्रमुख संचालिका शांता अक्का, प्रमुख कार्यवाहिका अन्नदानम सीता गायत्री सहित केंद्रीय अधिकारी, सभी प्रांत की संचालिका, कार्यवाहिका, प्रचारिका भाग ले रही हैं। इस बैठक में सीएए के परिणाम, महिला सुरक्षा, आदि विषयों पर चर्चा होगी।

सरला बिरला स्कूल में इस तीन दिवसीय बैठक का उद्घाटन शनिवार को सुबह 9.30 बजे किया गया। कार्यक्रम का समापन सोमवार को होगा। बैठक में लगभग 150 प्रतिनिधि भाग ले रही हैं। इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान अलग-अलग सत्रों में देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी। साथ ही पिछले वर्ष के कामों एवं आगे की योजना पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस तरह की बैठक वर्ष में दो बार फरवरी एवं जुलाई में होती है, जबकि वार्षिक बैठक मार्च महीने में नागपुर में होती है।

राष्ट्र सेविका समिति का परिचय

भारत में स्त्रियों की संस्था है राष्ट्र सेविका समिति, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही दर्शन के अनुरूप कार्य करती है। किंतु यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला शाखा नहीं है। इसकी स्थापना 1936 में विजयादशमी के दिन वर्धा में हुई थी। लक्ष्मीबाई केलकर (मौसीजी) इसकी प्रथम प्रमुख संचालिका थीं। वर्तमान में शांता कुमारी (उपाख्य शांता अक्का) प्रमुख संचालिका हैं। इसका ध्येयसूत्र है – स्त्री राष्ट्र की आधारशीला है। अभी पूरे देश के 2380 स्थानों पर 2784 शाखाएं लगती हैं। भारत के साथ-साथ 22 देशों में समिति की शाखाएं हैं। समिति की ओर से 52 सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। गरीबी, आतंकवाद एवं नक्सल प्रभावित बच्चियों के लिए 22 छात्रावास संचालित हैं।

nanhe kadam hide