लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे शरद यादव, बिहार की राजनीति पर होगी बात
लालू प्रसाद पिछले दो वर्षों से रिम्स के पेईंग वार्ड में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं।

रांची। रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने शनिवार को बिहार के नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव पहुंच चुके हैं। शरद यादव के अलावा बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के भी लालू से मुलाकात करने की सूचना है। बता दें कि हर शनिवार जेल प्रशासन के द्वारा लालू प्रसाद यादव से तीन लोगों को मिलने की छूट दी जाती है। मुलाकात की सूची में नाम के अनुसार लालू प्रसाद तय करते हैं कि कौन उनसे मुलाकात कर सकता है।

लालू प्रसाद से मिलने का समय दिन में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक होता है। बताया जा रहा है कि लालू के लाल तेज प्रताप यादव भी अपने पिता से मुलाकात कर सकते हैं। बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के नेताओं की लालू से मुलाकात बढ़ गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया है। इसके बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के नाम को लेकर महागठबंधन में शामिल दल एकमत नहीं हैं।

लालू प्रसाद पिछले दो वर्षों से रिम्स के पेईंग वार्ड में अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे हैं। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू बिरसा मुंडा जेल के कैदी हैं। जेल प्रशासन की अनुमति से शनिवार को अधिकतम तीन लोग उनसे मुलाकात कर सकते हैं। पिछले दिनों उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उनसे मुलाकात की थी। राबड़ी दो साल में पहली बार अपने पति से मिली थी।