Ramgarh कांके बार स्तिथ बचपन प्ले स्कूल का छठा वार्सिकोत्सव मनाया गया
रामगढ़ कांके बार स्तिथ बचपन प्ले स्कूल का छठा वार्सिकोत्सव मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर उर्मिला सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि श्री महेंद्र मंडल और कौशल्या देवी मौजूद थीं । डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि बचपन स्कूल न सिर्फ बच्चों को किताबी शिक्षा प्रदान कर रहा है बल्की समाजिक ज्ञान भी बांट रहा है ।
https://youtu.be/IulDMutfri0
विद्यालय बच्चों के सार्वांगीन विकास के लिये प्रतिबद्ध है । मौके पर बच्चों ने रँगा रंग कार्यक्रम प्रस्तूत कर मन मोहा बल्की योगा के द्वारा स्वास्थ के प्रती भी जागरुक किया । बचपन की काउन्सेलर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट परस्तुत किया । निदेशिका पूनम मंडल ने बच्चों के विकास के लिये हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया वहीं निदेशक ने कहा उन्होने विद्यालय के माध्यम से नन्हे मुन्नों के साथ कुछ नया सिखने का प्रयासरत हैं । जो कमी उन्होने देखी व सही है वह आने वाले पीढ़ी को देखने को ना मिले ऐसा उनका प्रयास है । कार्यक्रम का संचालन प्रीती तिवारी, अंजलि सिंह व सोनाली सिंह ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बिच मेरिट सर्टिफ़िकेट का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि को मोमेंटो व पुष्प गुच्छ दे कर विदयालय समिति ने उनका अभिवादन किया । मौके पर शहर के गण्यमान्यों की उपस्तिथि रही।