Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार

Ramgarh तेलिया पोखर का भीड़ काटा, आधा दर्जन लोगों के घरों में घुसा पानी, लाखों का नुकसान 

तेलिया पोखर का भीड़ काटने वालो पर होगी सख्त कार्यवाई : बीडीओ

चितरपुर बाजार टांड स्थित तेलिया पोखर में साफ सफाई को लेकर कुछ लोगों द्वारा भीड़ को काट दिया। जिससे तालाब में जमा पानी बहते हुए रेलवे ओवरब्रिज को क्रोस कर गया और वहां के दर्जनों घरों में जा घुसा।

https://youtu.be/jDkTWXikcwQ

जिससे लोगों को काफी आर्थिक क्षति हुई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान चंदन दांगी, मो शकील, सुमंत दांगी, अतुल पोद्दार, नरेश केंवट, पवन दांगी व रामनारायण महतो को हुआ है। इनके घरों में रखे सीमेंट, टूलू पम्प, टीवी, फ्रिज के अलावे खाने पीने की सामग्री भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, तो वे लोग अपने सामानों को बचाने में जुट गए। लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज थी की देखते ही देखते पानी कई लोगों के घरों में जा घुसा। जिससे उन्हें लाखों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। इस घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटवा उक्त स्थल पहुंचकर जिला प्रशासन से भुक्तभोगियों को उचित मुआवजा देने की मांग किया। इसके अलावे दोषियों पर कानूनी कार्यवाई की भी मांग किया है।

तेलिया पोखर का भीड़ काटने वालो पर होगी सख्त कार्यवाई : बीडीओ

इस घटना की सूचना पाते ही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं यहां पर पानी को बंद करवाने का काम करूंगा साथ ही उन्होंने कहा की जिन लोगों के द्वारा बिना जिला प्रशासन को सूचना दिए हुए इस तरह की हरकत की गई है उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी वही इस घटना में जिनकी भी आर्थिक क्षति हुई है उनका आंकलन करने के बाद उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।