Ramgarh बासुदेव ऑटो में प्रीमियम हच बैक कार न्यू अल्ट्रोज लांच की गयी
Tata Altroz को सुरक्षा के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिल गई

न्यू शांति सिनेमा के निकट स्थित शो-रूम बासुदेव ऑटो में प्रीमियम हच बैक कार न्यू अल्ट्रोज लांच की गयी. स्टेट बैंक के चीफ
मैनेजर ने कार लांच किया. लांचिंग के बाद बताया गया कि यह नयी कार पांच वेरियंट में पेट्रोल तथा डीजल इंजन में उपलब्ध है. यह पहला वाहन है, जिसे लांचिंग से पहले ही ग्लोबल एनसीमी ने फाइव स्टार रेटिंग दी है. यह कार पांच रंगों में उपलब्ध है।

टाटा मोटर्स ने बीते साल 3 दिसंबर को Altroz को पेश किया था. इसके बाद जनवरी में Tata Altroz को सुरक्षा के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग मिल गई. ये तमगा सुरक्षा रेटिंग देने वाली इकाई ग्लोबल एनसीएपी ने दी. इसका मतलब ये हुआ कि Altroz टाटा की दूसरी ऐसी कार है जो सबसे सुरक्षित है. इससे पहले नेक्सन को भी रेटिंग में फाइव स्टार मिले हैं. इस कार को टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था. टाटा अल्ट्रॉज के फीचर्स की बात करें तो यह दो इंजन ऑप्शन में है. इनमें 86 bhp पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 90 bhp पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन हैं. दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट है। टाटा की इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की बलेनो और हुंडई की Elite i20 से होने की उम्मीद है. उक्त जानकरी सेल्स ऑफिसर प्रमोद कुमार दी। लांचिंग के मौके पर कंपनी के जीएम सेल्स रीतेश अंबष्ठ, अलका झा, विक्रय पदाधिकारी प्रमोद कुमार पाठक, आलोक, विनोद प्रसाद मौजूद थे.
