Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

Ramgarh हाइवे पर धु धु कर कर जलने लगी कार, आगलगी से चारो तरफ काले धुएं का गुब्बार छा गया

रांची पटना मुख्य मार्ग NH/33 कुज्जू के बीच सड़क पर कार में अचानक लगी आग 

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ में रांची पटना  मुख्य मार्ग NH/33 कुज्जू के बीच सड़क पर कार में अचानक लगी आग और देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और आग की लपटे उठने लगी। इस आगलगी से चारो तरफ काले धुएं का गुब्बार छा गया।

https://youtu.be/v9XZQPwi87Q

इस आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने बताया कि यह कार किसकी है यह पता लगाया जा रहा है क्योंकि आग लगने के कारण कार मालिक यहां से भाग गया है । कार को टोचन कर रामगढ़ से हजारीबाग की ओर ले जाया जा रहा था। हालांकि इस अगलगी की घटना में किसी के हताहत नहीं हुई है।