Ramgarh हाइवे पर धु धु कर कर जलने लगी कार, आगलगी से चारो तरफ काले धुएं का गुब्बार छा गया
रांची पटना मुख्य मार्ग NH/33 कुज्जू के बीच सड़क पर कार में अचानक लगी आग
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ में रांची पटना मुख्य मार्ग NH/33 कुज्जू के बीच सड़क पर कार में अचानक लगी आग और देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और आग की लपटे उठने लगी। इस आगलगी से चारो तरफ काले धुएं का गुब्बार छा गया।
https://youtu.be/v9XZQPwi87Q
इस आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने बताया कि यह कार किसकी है यह पता लगाया जा रहा है क्योंकि आग लगने के कारण कार मालिक यहां से भाग गया है । कार को टोचन कर रामगढ़ से हजारीबाग की ओर ले जाया जा रहा था। हालांकि इस अगलगी की घटना में किसी के हताहत नहीं हुई है।