16 फरवरी को होगा सिंदवारडीह में होगा आदिवासी कुड़मी समाज का जुड़वाही कार्यक्रम
सिंदवारडीह प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक आयोजित की गई। । जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 16 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय परिसर सिंदवारडीह में आदिवासी कुड़मी समाज का एक दिवसीय जुड़वाही कार्यक्रम किया जाएगा।
जिसमे कुड़मालि भाषा के विकास, आदिवासी संस्कृति एवं नेगाचारी पर विस्तृत चर्चा किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता धर्मनाथ महतो ने किया। मौके पर चितरपुर मीडिया प्रभारी जगेश्वर नागवंशी सहित छत्रु महतो, करम महतो, आरजू महतो, विदेशी महतो, दसू महतो, नागेश्वर महतो, सागर महतो, चिंतामणि महतो, गुटेश्वर महतो, महेंद्र महतो, देवेंद्र महतो, वकील महतो, सुरेंद्र महतो सहित कई मौजूद थे।