Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

विस्थापितों की 60% की भागीदारी सुनिश्चित नहीं हुई, तो होगा CCl का चक्का जाम

भुरकुंडा रोड सेल में विस्थापितों को 60% की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रोड सेल चालू करने अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए ग्रामीणों ने भुरकुंडा सीसीएल के अनिश्चितकालीन उत्पादन एवं डिस्पैच को ठप कर देने की बात कही है ।
जिसकी धरती उसका काम नहीं तो होगा चक्का जाम व Ccl प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए
आज 06 जून को संयुक्त विस्थापित संघर्ष मोर्चा की एक विशेष बैठक हुरूम गढ़ा जंगल मैदान में राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में की गई । इस बैठक में सीसीएल प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए विस्थापित प्रभावितो को भुरकुंडा रोड सेल में 60% की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रोड सेल चालू करने की मांग की गई है इस बैठक में चार राजस्व ग्राम कुर्से, बलकुदरा, देवरिया एवं दुदवा के प्रतिनिधि मौजूद थे।

भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल अविलंब चालू करें अन्यथा चारों राजस्व ग्राम के विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीणों के द्वारा भुरकुंडा सीसीएल के अनिश्चितकालीन उत्पादन एवं डिस्पैच ठप कर दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी सीसीएल प्रबंधन की होगी l आयोजित बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि संयुक्त विस्थापित संघर्ष मोर्चा की अगली बैठक दिनांक 12/ 6/2024 दिन बुधवार सुबह 7:00 बजे से कूरसे पंचायत भवन में आयोजित किया गया है जिसमें आगामी रणनीतियों की घोषणा की जाएगी l
बैठक में मुख्य रूप से फुलेश्वर राम /कैलाश प्रसाद/ राजेश मुंडा /राजाराम प्रसाद /खुशबू देवी /बिहार मांझी /देवानंद प्रसाद /महेश राजेश्वर/ सिंह कपूर/ सिंह जलाल/ सिंह श्रीनाथ करमाली/ वीरेंद्र यादव/ बबलू यादव/ हरिचरण करमाली/ राजकुमार साहू/ गोविंद ललित कुमार गुप्ता/ रंजीत कुमार/ महेश सिंह/ राजकुमार राम/ मदन सिंह/चरकू मुंडा/ योगेंद्र सिंह/ प्रेमवीर सिंह/ विशेश्वर राम/ शंकर मुंडा/ राजकृष्ण सिंह/प्रीतम सिंह/ राजदेव कुमार/ लकी राणा/ राजदीप सिंह/ मुकेश सिंह/सहित अन्य लोग शामिल थे l