दुलमी :राज्य के अंतिम और वंचित व्यक्ति तक आर्थिक लाभ पहुंचा कर उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार जनता के घर तक पहुंच कर उनके समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं और इसी के तहत
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है l जहां राज्य के जरूरतमंद लोगों को लाभ देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने में जिला प्रशासन जुटे हुए हैंl इसी कड़ी में दुलमी प्रखंड के सिरु पंचायत मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां जिला प्रशासन के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार द्वारा आम जनता को उनके पंचायत में आकर पदाधिकारी द्वारा उन्हें योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचने के लिए में पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका जनता लाभ उठाए और अपने से संबंधित योजना का लाभ ले साथ ही किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर मौके पर मौजूद पदाधिकारी या प्रतिनिधि से मदद ले। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के स्टोल का निरीक्षण एवं लाभुकों के बीच फुलो झानो योजना के तहत चेक, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, कंबल, धोती-साड़ी, प्रधानमंत्री आवास, अम्बेडकर आवास, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का भी स्वीकृति पत्र, सामान और चेक का वितरण किया गया। मौके पर सीडीपीओ पुनम कुमारी, मुखिया वीणा देवी राजीव मेहता प्रमेश्वर पटेल, रंजू देवी, संजू चौधरी राजू मेहता सुनिता देवी उमाशंकर महतो शिवनाथ ठाकुर पंचायत सेवक बासुदेव महतो, झमन लाल महतो, रोज़गार सेवक कलाम अंसारी, आशीष कुमार सुधीर महतो सुमन देवी मनेशवर महतो व सौकंडों ग्रामीण मौजूद थे।