Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

8 जनवरी को रामगढ़ में होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव

सोमवार को रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति (RBSS) कि एक महत्वपुर्ण बैठक रामगढ़ एसडीओ कार्यालय के निकत स्थित आरबीएसएस के प्रधान कार्यालय में आयोजित कि गई। बैठक में संगठन के कई गण्यमान्य सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष कि भांति वर्ष 2024 में भी आठ जनवरी को 6वां “श्री महाकाल महोत्सव” घुम – धाम मनाया जाएगा।
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने बताया कि इस महा आयोजन को सफल बनाने के लिए रामगढ़ जिला के गोला,चितरपुर,नगर परिषद, छावनी परिषद, दुलमी,मांडू,पतरातू प्रखण्डो के गण्यमान्य लोगो को साथ लेकर पचास सदसीय संचालन समिति का निर्माण किया जाएगा।

ज्ञात हो कि रामगढ़ के सुख व शांति के लिए रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा वर्ष 2019 से श्री महाकाल महोत्सव की शुरुआत की गई थी। जिसमे महाकाल का भव्य श्रृंगार, रुद्राभिषेक व महाआरती के पश्चात अटूट भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमे रामगढ़ जिले के हज़ारों लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।