Logo
ब्रेकिंग
युवा आजसू ने हेमंत सरकार पर उठाए सवाल, कहा मंईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों की पढ़ाई करा दी बा... अमित महतो ने समर्थकों से विचार के उपरांत कांग्रेस जिला महासचिव पद से दिया इस्तीफा, जेबीकेएसएस में जा... छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड रांची न... ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

नियुक्ति संबंधी किसी भी तरह के फर्जी कॉल से रहे सावधान, शिकायत प्राप्त होने के उपरांत कार्यवाई करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश।

रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम हेतु एकल अनारक्षित पद पर एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो की पूर्णत: अस्थाई रूप से एक वर्ष के लिए नियुक्ति हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा निकाले गए विज्ञापन के आलोक में आवेदन पत्रों की प्राप्ति के उपरांत नियुक्ति प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है।

इसी क्रम में कुछ अभ्यर्थियों को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी कॉल कर नियुक्ति दिलाने हेतु पैसे की मांग किए जाने संबंधी मामले पर उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए सभी जिले वासियों से इस तरह के किसी भी फर्जी कॉल से सावधान एवं सचेत रहने की अपील की है वही उन्होंने फर्जी तरीके से कॉल कर नियुक्ति हेतु पैसे की मांग किए जाने संबंधी मामलें में तथाकथित रूप से सामने आए एवं खुद को डाटा एंट्री क्लर्क बताने वाले शख्स दीपक कुमार सिंह, दूरभाष संख्या 8583064588 के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब हो कि प्राप्त शिकायत के अनुसार शख्स दीपक कुमार सिंह द्वारा खुद को डाटा एंट्री क्लर्क बताकर अभ्यर्थियों को फोन करने के उपरांत नियुक्ति हेतु पैसे की मांग की जा रही है साथ ही व्यक्ति के द्वारा आवेदक के द्वारा आवेदन में भरी गई गई जानकारियों को भी फोन पर साझा किया जा रहा है। इस पर जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नियुक्ति से संबंधित आवेदनों की विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन, रामगढ़ के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जा चुकी है। इसलिए कोई भी आवेदक इस तरह के किसी भी झांसे में ना आए।