Ranchi : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना’ को लेकर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी ने कहा कि इस योजना के शुरू हो जाने से राज्य के ग्रामीण और सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन में ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी.वही इस बैठक में डीसी ने जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को झारखण्ड ‘मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022’ के कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गो का चयन कर रूट बनाने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल, विद्यालय, महाविद्यालय, साप्ताहिक हाट, स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों को ध्यान में रखकर रूट बनाने का निर्देश दिया.
Related Posts