वैष्णवी कॉम्प्लेक्स में हुआ लक्की ड्रॉ का आयोजन
Ramgarh/Newslens: चितरपुर ओवरब्रिज स्थित वैष्णवी काम्प्लेक्स में सोमवार देर शाम लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पवन इंटरप्राइजेज के निदेशक पवन दांगी मौजूद थे। आयोजित लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार के रूप में इन्वर्टर निकला।
जिसके बाद विजेता कशिश कुमारी पिता एसके मुंडा को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लक्की ड्रॉ में चितरपुर के दर्जनों लोग शामिल हुए। बताते चले कि यह 12 माह क़िस्त योजना के तहत लक्की ड्रॉ किया गया। मौके पर मीडिया प्रभारी एनके दास, रंजीत कुमार, मेहरू लाल दांगी, परवेज आलम, सोनू कुमार, भरत कुमार, गफ्फार अंसारी, सलीम अख्तर, प्रदीप दांगी, संजय दांगी, रवि कुमार, आरके मिश्रा आदि थे