Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

उपायुक्त के निर्देश पर जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदियों के लिया हुआ एक्सपोज़र विजिट का आयोजन।

रामगढ़: आईसीएआर कृषि अनुसंधान केंद्र, पलांडू में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी रामगढ़ के सभी प्रखंडों के दीदी बगिया के लाभुक, पाली नर्सरी हाउस के लाभुक, FTC एवं बीपीओ के साथ एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आईसीएआर पलांडू में क्लासरूम प्रशिक्षण डॉ ए के सिंह के द्वारा दिया गया, सर्वप्रथम आईसीएआर के स्थापना एवं इसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया साथ ही उन्होंने कृषि क्षेत्र में क्या-क्या नए-नए अनुसंधान आईसीएआर के द्वारा किए गए है के बारे में जानकारी दि, उन्होंने बताया कि पौधों में ग्राफ्टिंग की आवश्यकता क्यों है एवं वर्मी कंपोस्ट कैसे बनाया जाता है, क्यों बनाया जाता है और असली वर्मी कंपोस्ट को कैसे पहचाने इसके बारे में क्लासरूम में जानकारी दी गयी।

उसके पश्चात दीदियों को प्रैक्टिकल के लिए नर्सरी में ले जाया गया वहां पर आम पौधों की ग्राफ्टिंग कैसे की जाती है इसके बारे में बताया गया सब्जी के पौधों, टमाटर, बैंगन की ग्राफ्टिंग के बारे में बताया गया। इस दौरान उन्हें पौधों में लगने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया गया तथा उनसे रोकथाम के उपाय के बारे में भी बताया गया। इस दौरान दीदियों द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों का भी जवाब दिया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देशय रामगढ़ जिले के सखी मंडलों की दीदियों में उन्नत किस्म के नर्सरी को बढ़ावा देना है ताकि भविष्य में ज़िले में फूलों फलों की खेती को बढ़ावा दिया जा सके एवं महिलाओं में इस ओर रुझान बढ़े। जिले के महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे मनरेगा, आम बागवानी योजनाओं इत्यादि में जिला सक्षम बने और महिलाओं का सशक्तिकरण हो। गौरतलब हो कि उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार द्वारा दिये गए निर्देभ के आलोक में जेएसएलपीएस द्वारा सखी मंडल की महिलाओं एवं स्टाफ का एक्सपोज़र विजिट प्लाण्डु रांची के आईसीएआर संस्थान में कराया गया।