Logo
ब्रेकिंग
नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान

Gumla news शरद पूर्णिमा के मौके पर टिनटागर में इंद पूजा सह मेला का आयोजन

नागपुरी आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में रात भर झूमे दर्शक

यह झारखंडी धुन पर झूमते थे और लोगों को झूमती कलाकारों की प्रस्तुति का नजारा गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा पंचायत के टीनटांगर गांव का है जहाँ शरद पूर्णिमा के अवसर पर इंद्र पूजा सह मेला का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम पूजा बलराम रौतिया के नेतृत्व में जगन्नाथ पूजा समिति के द्वारा भगवान इंद्र की पूजा कर क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई वही इस दौरान श्रद्धालु भक्तों ने इंद्रदेव से अच्छी बारिश के साथ अच्छी फसल की भी कामना की। इसके बाद रात्रि में मेला सह रंगारंग नागपुरी आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। जहां लोग खुशी से खूब झूमते और नाचते नजर आएl इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुम के जिला उपाध्यक्ष सह बेंदोरा पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज ने सीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी वर्षा व अच्छी फसल के उपज के लिए भगवान इंद्र की पूजा हमारे टीनटांगर गांव में वर्षों से की जा रही है।

हमारे पूर्वजों की परंपरा को आज भी बरकरार रखा गया है इस अवसर पर भगवान इंद्र से सुख शांति वहmj अच्छी फसल की कामना की जाती है इन मेल लोगों से मेलजोल का उत्तम माध्यम है। मैक संचालन कर रहे वशिष्ठ नायक ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इंद पूजा समिति के अध्यक्ष जयविलास नायक ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रांची से लोगों का मनोरंजन करने आए आए कलाकार विवेक नायक, मनबीर नायक, चंदन दास, पूनम खलखो, सहित आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नागपुरी ठेठ नागपुरी गीत नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मौके पर मुख्य रूप से बजरंग गुप्ता, जयविलास नायक, वसिष्ठ नायक,बलराम रौतिया, सहित जगन्नाथ पूजा समिति के सचिन सदस्य गण सहित सैकड़ो की संख्या में मेला देखने पहुंचे लोग उपस्थित थे।