Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

देवभूमि देवघर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा बाबा नगरी

देवघर : आज आश्विन पूर्णिमा है ऐसे में देवनगरी देवघर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा, कहा जाता है कि साल में 12 पूर्णिमा में सर्वश्रेष्ठ आश्विन मास शारदीय पूर्णिमा को ही मानते हैं। ऐसे में बैद्यनाथ धाम में यूपी बिहार बंगाल के श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचे और जलार्पण कर रहे है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन माता लक्ष्मी के लख्खी रूप की पूजा अर्चना की जाती है।

जिससे भक्तों को धन वैभव की प्राप्ति होती है। इस दौरान चंद्रमा को खीर का भोग लगाया जाता है , आज के दिन चंद्रमा से अमृत की वर्षा ओस के रूप में होती है, जो लोग अपने घरों के छत पर यह दूध से बने व्यजनों को चांद की रोशनी में रखते हैं वो अमृत के समान हो जाता है और उसे अगले सुबह ग्रहण भी किया जाता है। वहीं बैजनाथ धाम देवघर में न सिर्फ खीर बल्कि दूध में केला, मेवा, काजू, किशमिश इत्यादि डालकर चंद्रमा के औष में रखा जाता है। ताकि इस अमृत रूपी भोग का सेवन कर मन, आत्मा और वचन शुद्ध हो जाए l

बाइट जय बैद्यनाथ , पुरोहित बाबा मंदिर