रांची: बिजली की समस्या झारखंडवासियों को परेशान कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने वाले बेरमो अनुमंडल के ललपनिया में स्थापित झारखंड सरकार के एकमात्र बिजली उपक्रम तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (TTPS) में कोयले की कमी हो गयी है|
जिस वजह से पिछले दो बुधवार की सुबह को करीब 9.30 बजे से एक यूनिट बंद कर दी गई थी. इस यूनिट से 180 मेगावाट का उत्पादन हो रहा था. इसके चलते राज्य में बिजली संकट गहराने की उम्मीद है. बता दें, अगर एक-दो दिनों के अंदर CCL से TTPS को कोयला की पूर्ति नहीं कराई गई तो दूसरी यूनिट भी बंद करनी पड़ेगी. हालांकि इन समस्याओं को लेकर अभी TVNL प्रबंधन CCL से लगातार संपर्क में है.