रामगढ़: अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद के निर्देशानुसार आगामी त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्रीमती दीपश्री श्रीवास्तव के द्वारा चट्टी बाजार, थाना चौक, गोला रोड एवं सुभाष चौक स्थित कुल 08 मिठाई दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के क्रम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों में साफ सफाई, FSSAI लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन एवं उपयोग किए जा रहे सामग्रियों की जांच की गई। साथ ही सभी मिठाई दुकानों से नमूना लेते हुए जांच हेतु स्टेट फ़ूड लैबोरेटरी भेजा गया।