चितरपुर इंटर कॉलेज व सरस्वती विद्या मंदिर में कृमि नाशक दवा का वितरण
चितरपुर इंटर कॉलेज व सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को बच्चों के बीच कृमि नाशक दवाई एल्बेंडाजोल टेबलेट का वितरण किया गया। दवा का वितरण झारखण्ड सरकार के बी.आर. सी.के तहत किया गया ।
विद्यालय की आचार्या गायत्री पाठक द्वारा बच्चों के बीच दवा का वितरण किया गया। मौके पर उन्होंने बच्चों को इस दवा के बारे में तथा इस राष्ट्रीय अभियान के औचित्य पर बतलाया गया । मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, नागेश्वर महतो, पीबी मिश्रा, जलालुद्दीन अंसारी , सुधीर दास, कयूम अंसारी, विद्यालय के आचार्य परमानन्द चौधरी, शंभुशरण मिश्र, नीलम सिंह, अमरदीप जी, पूनम सिंह, विदेश सिंह, दुर्गा प्रसाद महतो, चितरंजन लाल खन्ना सहित विद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे।