चाईबासा : नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलने की खबर है. हालांकि मुठभेड़ की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में कई माओवादी घायल हुए हैं
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल के जवान शुक्रवार सुबह एंटी नक्सल अभियान में निकले थे. इसी दौरान पुलिस जवानों को देखकर माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी कई राउंड फायरिंग की गयी, जिसमें कई माओवादी घायल हो गये.
ब्रेकिंग