रांची : आगामी पर्व त्योहारों को लेकर झारखंड के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. इससे संबंधित आदेश गृह सचिव के द्वारा जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि पर्व त्योहारों के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर गृह सचिव अविनाश कुमार ने डीजीपी सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. पुलिस मुख्यालय में एक दिन पहले हुई सभी जिलों के एसपी के साथ डीजीपी की बैठक में सामने आए बिंदुओं पर उन्होंने विस्तार से जानकारी ली. सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के उपायुक्तों, एसएसपी-एसपी के साथ बैठक करेंगे वही दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में दर्शन को भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. जिलों में अग्निशमन विभाग के दमकल को नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाएगा. बम निरोधक दस्ता, होमगार्ड और प्रशिक्षु जवानों को भी पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था में लगाया जाएगा. पुलिस विभाग में पदाधिकारियों-जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
Related Posts