Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

रोते बिल’खते रहे मासूम बच्चे, पिता को पीटते रहे ये लोग

दुकान पर बच्चों के साथ था युवक, नोंक झोंक हुई तो पूरे परिवार ने मिलकर बेरहमी से पीटा

 

रामगढ़ : रामगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाली हैवानियत की की घटना का वीडियो खूब जोर से वायरल हो रहा है l जहां आप इस वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं की हैवानियत की हद को पार कर देने वाली घटना जहाँ एक पिता की निर्दयता पूर्ण पिटाई की जा रही है, अपने पिता को पीटता देख चीखते, चिल्लाते, रोते बिलखते रहे यह मासूम बच्चे लेकिन यह लोग उसके पिता कि निरंतर पिटाई करते रहे l
रामगढ़ में हैवानियत की हद पार करने वाली घटनाएं अब आम घटनाओं में तब्दील होती जा रही है

कुछ दिन पूर्व ही कुछ भू-स्वामियों ने एक ग्वाले को खंभे से बांधकर सजा दी थी। इस वारदात की चर्चाएं कम भी नहीं हुई, कि दूसरी वारदात मासूम बच्चों के पिता के साथ हो गई। गुस्से में आपे से बाहर एक परिवार ने एक पिता को सरेआम पीटता रहा और उसके दो मासूम बच्चे चीखते – चिल्लाते और बिलखते रहे। बच्चों का यह नज़ारा और चीखना हर कोई सुन रहा था, लेकिन उसके पिता को बचाने के लिए कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया। रामगढ़ शहर के ब्लॉक के समीप बीते 9 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे हुई इस वारदात का वीडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले में पीड़ित पिता अखिलेश कुमार ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रामगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने बताया कि इस मामले में fir रजिस्टर कर ली गई है जांच उपरांत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी l
नोंक झोंक में अपने बच्चों के सामने बेरहमी से पिटते इस पीड़ित पिता
अखिलेश कुमार ने रामगढ़ पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में बताया है कि मामूली नोंक झोंक में पूरे परिवार ने मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई की। अखिलेश ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात वह अपने बच्चों के साथ राशन की दुकान पर सामान खरीदने गया था। इसी दौरान मुंडा टोली मुर्रामकला निवासी एक युवक वहां पहुंचा और उसने उसे धक्का दे दिया। जब अखिलेश ने उसका विरोध किया तो उस युवक ने अपने परिवार की महिलाओं व अपने भाई के साथ वहां पहुंच कर उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं अखिलेश ने अपने दिए गए आवेदन में यह भी कहा उसके पूरे परिवार ने बेरहमी के साथ जो हाथ लगा उसी से उसकी पिटाई की। इस दौरान उसके गले से चांदी का चेन, सोने का लॉकेट और लगभग 2000 रुपए भी छीन लिए गए हैं ।