आखिर भूमि माफिया कौन?
किसने शिक्षा की मंदिर रामगढ़ कॉलेज की जमीन पर किया अवैध कब्ज़ा
किसकी दबंगई आज रामगढ़ कॉलेज में स्टूडेंट और ग्रामीणों के विवाद का कारण बनी हुई हैं ?
यह बड़ा सवाल जिस मुद्दे को लेकर कॉलेज के स्टूडेंट्स प्रबंध एक ओर तो दूसरी ओर ग्रामीण एक दूसरे के खिलाफ बगावत के तेवर में नजर आ रहे हैं l कि आखिर कॉलेज के जमीन पर कब्जा करने वाला भूमि माफिया कौन यह सवाल दोनों पक्ष का हैं, लेकिन भूमि माफिया कौन है यह किसी को नहीं मालूम?
इस सवाल ने ग्रामीण और रामगढ़ कॉलेज के स्टूडेंट्स को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है l
दो पक्षों का विबाद जिसमे एक ओर कॉलेज की चार दीवारी निर्माण करवाने के लिए स्टूडेंट्स का आंदोलन तो दूसरी तरफ बाउंड्री वाल नहीं होने देने की ग्रामीणों की उग्र तेवर में चेतावनी l
हालांकि इन सब के बीच दोनों पक्ष कॉलेज की जमीन मापी करने के पक्ष में है l दोनों पक्ष मानते हैं की रामगढ़ महाविद्यालय की जमीन भूमि माफियाओं ने कब्जा किया है, दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं लेकिन फिर भी दोनों पक्ष में किसी को नहीं मालूम की भूमि माफिया आखिर है कौन?
रामगढ़ महाविद्यालय में गर्माते इस मामले को लेकर चौक चौराहें व सोशल मीडिया पर भी इस मामले की चर्चाएं आम हो गई है और वें सब भी एक ही बात पूछ रहे हैं कि आखिर भूमि माफिया है कौन?
09 अक्टूबर को रामगढ़ महाविद्यालय के स्टूडेंट और ग्रामीण के बीच गहराते विवाद को रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन की मध्यस्थता से कुछ पल के लिए शांत तो कर दिया गया है l लेकिन इस मसले का निदान कब तक हो पाएगा, की भूमि पर अपनी गिद्ध दृष्टि डाली, किसने रामगढ़ कॉलेज की जमीन पर कब्जा किया है आखिर भूमि माफिया कौन है, यह अपने आप में बड़ा गंभीर सवाल है?