Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

किसने शिक्षा की मंदिर रामगढ़ कॉलेज की जमीन पर किया अवैध कब्ज़ा

आखिर भूमि माफिया कौन?

किसने शिक्षा की मंदिर रामगढ़ कॉलेज की जमीन पर किया अवैध कब्ज़ा

किसकी दबंगई आज रामगढ़ कॉलेज में स्टूडेंट और ग्रामीणों के विवाद का कारण बनी हुई हैं ?

यह बड़ा सवाल जिस मुद्दे को लेकर कॉलेज के स्टूडेंट्स प्रबंध एक ओर तो दूसरी ओर ग्रामीण एक दूसरे के खिलाफ बगावत के तेवर में नजर आ रहे हैं l कि आखिर कॉलेज के जमीन पर कब्जा करने वाला भूमि माफिया कौन यह सवाल दोनों पक्ष का हैं, लेकिन भूमि माफिया कौन है यह किसी को नहीं मालूम?

इस सवाल ने ग्रामीण और रामगढ़ कॉलेज के स्टूडेंट्स को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है l
दो पक्षों का विबाद जिसमे एक ओर कॉलेज की चार दीवारी निर्माण करवाने के लिए स्टूडेंट्स का आंदोलन तो दूसरी तरफ बाउंड्री वाल नहीं होने देने की ग्रामीणों की उग्र तेवर में चेतावनी l
हालांकि इन सब के बीच दोनों पक्ष कॉलेज की जमीन मापी करने के पक्ष में है l दोनों पक्ष मानते हैं की रामगढ़ महाविद्यालय की जमीन भूमि माफियाओं ने कब्जा किया है, दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं लेकिन फिर भी दोनों पक्ष में किसी को नहीं मालूम की भूमि माफिया आखिर है कौन?

रामगढ़ महाविद्यालय में गर्माते इस मामले को लेकर चौक चौराहें व सोशल मीडिया पर भी इस मामले की चर्चाएं आम हो गई है और वें सब भी एक ही बात पूछ रहे हैं कि आखिर भूमि माफिया है कौन?

09 अक्टूबर को रामगढ़ महाविद्यालय के स्टूडेंट और ग्रामीण के बीच गहराते विवाद को रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन की मध्यस्थता से कुछ पल के लिए शांत तो कर दिया गया है l लेकिन इस मसले का निदान कब तक हो पाएगा, की भूमि पर अपनी गिद्ध दृष्टि डाली, किसने रामगढ़ कॉलेज की जमीन पर कब्जा किया है आखिर भूमि माफिया कौन है, यह अपने आप में बड़ा गंभीर सवाल है?