छावनी परिषद रामगढ़ में शहर में फिर शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान
रामगढ़ : दुर्गा पूजा को देखते हुए रामगढ़ छावनी परिषद में शहर में फिर एक बार अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। रामगढ़ छावनी परिषद और रामगढ़ प्रशासन पूर्वाहन 11 बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान आरंभ किया।
इस मौके पर रामगढ़ थाना पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौजूद थे। शहर के पुराने बस स्टैंड से लेकर पूरे में रोड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान रामगढ़ छावनी परिषद के अधिकारी और कर्मचारी अतिक्रमण हटवाते दिखे। वही इस मौके पर रामगढ़ थाना के कई पुलिस अधिकारी और जवान भी मौजूद थे।
इस मौके पर रामगढ़ छावनी परिषद के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में स्वच्छता को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान आरंभ किया गया है।
वही रामगढ़ छावनी परिषद के द्वारा आरंभ किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान दुर्गा पूजा को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि दुर्गा पूजा के मौके पर बड़ी भीड़ शहर में आती है। अतिक्रमण होने के कारण सड़क जाम की स्थिति में रहती है। इसको देखते हुए छावनी परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान आरंभ किया है।