Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ में सड़कों पर खुलेआम पशुओं को छोड़ने वाले मालिकों की अब खैर नहीं! बिजुलिया तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुनीता चौधरी ने किया शिलान्यास, बोटिंग, सिटिंग, झूले और भ... नशे के सौदागरों के विरुद्ध रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से अधिक का गांजा जप्त, एक गिरफ्तार मॉबली*चिंग के खिलाफ भाकपा-माले ने निकाला विरोध मार्च,किया प्रदर्शन छावनी को किसान सब्जी विक्रेताओं को अस्थाई शिफ्ट करवाना पड़ा भारी,हूआ विरोध व गाली- गलौज सूक्ष्म से मध्यम उद्योगों का विकास हीं देश के विकास का उन्नत मार्ग है बाल गोपाल के नए प्रतिष्ठान का रामगढ़ सुभाषचौक गुरुद्वारा के सामने हुआ शुभारंभ I पोड़ा गेट पर गो*लीबारी में दो गिर*फ्तार, पि*स्टल बरामद Ajsu ने सब्जी विक्रेताओं से ठेकेदार द्वारा मासूल वसूले जाने का किया विरोध l सेनेटरी एवं मोटर आइटम्स के शोरूम दीपक एजेंसी का हूआ शुभारंभ

भाजपा संकल्प यात्रा में बाबूलाल मरांडी को सुनने पहुंची हुजूम, किया जोरदार स्वागत l

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का भुरकुंडा में हुआ जोरदार स्वागत

हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के लगे नारे l

भुरकुंडा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का संकल्प यात्रा आज 9 सितंबर को बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र के भुरकुंडा पहुंचा। बाबूलाल मरांडी का बंजारी मंदिर रामगढ़ से लेकर भुरकुंडा के मतकमा चौक तक जोरदार स्वागत हुआ।
बंजारी मंदिर रामगढ़ से सैकड़ो की संख्या में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी के कारकेड की अगवानी करते हुए भुरकुंडा गए।
मतकम्मा चौक से सैकड़ों की संख्या में भाजपा समर्थक बाइक पर सवार होकर बाबूलाल मरांडी को कार्यक्रम स्थल रिवर साइड भुरकुंडा तक ले गए। यहां रास्ते में कई जगह बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया गया। आप इस स्वागत के भव्य नजारे को देखें जहां पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के साथ
ढोल नगाड़े और जिंदाबाद के नारे के साथ समर्थकों की हुजूम देखने को मिल रही है l

इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि
हेमंत सोरेन ने झारखंड में पुलिस को वसूली में लगाया इसलिए आज यहां अपराध का ग्राफ बढ़ा है। भाजपा की सरकार आते हीं ये सारे अपराधी जेल में जाएंगे। भ्रष्टाचार इस राज्य में आज आम बात हो गई है, चाहे जन्म प्रमाण पत्र हो या मृत्य प्रमाण पत्र हो यहां बिना घुस दिए बनाना मुश्किल है।
वही सांसद जयंत सिन्हा ने कहा
हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के साथ एक नया नारा हेमंत हटाओ झारखंड बनाओ का नारा होना चाहिए जिसमे खनिज संपदाओं की लूट नही बल्कि उससे प्राप्त होने वाले खनिज मद से झारखंड का विकास होना चाहिए जहां ट्रेन, एजुकेशन, रोजगार और अपराध पर अंकुश लगे जिससे झारखंड प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़े।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व 20 सूत्री प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, जिला सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा, रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू, नारायण चंद मौमिक, रंजीत पांडेय, रविंद्र शर्मा, शशिभूषण भगत, बालेश्वर महतो, राजू चतुर्वेदी, प्रो. खिरोधर साहू, डॉ. संजय सिंह, सत्यजीत चौधरी, दुर्गा चरण प्रसाद, सुरेंद्र करमाली, सतीश मोहन मिश्रा, संजीव कुमार बाबला, दिनेश प्रसाद, मोतीनारायण सिंह, जगतार सिंह, डॉ. जयश्री मेहता, डॉ. संजीव कृष्ण जमुआर, लक्ष्मीनारायण कुशवाहा, ऐनूल खान, सागर दांगी, देवेंद्र सिंह, विरेंद्र गुप्ता, मोहन बेदिया, अशोक रवानी, पंचम महतो, सन्नी कुशवाहा, राजेश सोनी, डीएन त्रिपाठी, रवि कृष्ण, सपना देवी, हीरालाल महतो, राजेंद्र मुंडा, आशीष शर्मा, सरीता ठाकुर, लुकेश्वर बेदिया सहित कई शामिल थे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Newslens (@news_lens)