Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

Ramgarh News रामगढ़ कि तमाम खबरे l 01 September 202

सांसद जयंत सिन्हा ने उपायुक्त से किया मुलाक़ात, विकास कार्यों को गति देने पर हुई चर्चा l

दिल्ली दौरे से अपने लोकसभा क्षेत्र लौटे सांसद जयंत सिन्हा अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ उपयुक्त से किया मुलाक़ात, विकास कार्यों को गति देने पर हुई चर्चा, पीवीयूएनएल विस्थापित, सेवटा क्रासिंग, मेडिकल स्टाफ भर्ती, गोला चौक निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, जमीन रजिस्ट्री,विस्थापितों की समस्याओं सहित सेंट्रल स्कूल भुरकुंडा के स्थान्तरण के मुद्दे पर हुई चर्चा।
इस क्रम में रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अगुआई में शामिल सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्र, नारायण चंद्र भौमिक, रंजीत पांडे, रविंद्र शर्मा, सुमन सिंह, योगेश दांगी एवं जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी मौजूद थे जिन्होंने नवपदस्थापित उपयुक्त से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी साथ हीं रामगढ़ जिले में सांसद फंड एवं डीएमएफटी फंड से करवाए जा रहे विकास कार्यों में देरी पर चिंता जाहिर किया।

मीडिया कर्मी राजेश ने पोस्ट डालकर अवैध बालू के कारोबार के प्रति जिला प्रशासन को अवगत कराया

मीडिया कर्मी राजेश राय ने रामगढ़ डिस्ट्रिक्ट प्रेस ग्रुप में एक पोस्ट डालकर एनजीटी और सरकार के सख्त आदेश के बावजूद जिले में हो रहे अवैध बालू के कारोबार के प्रति जिला प्रशासन को अवगत कराया l उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि
सिरका दामोदर नदी से बालू माफियाओ द्वारा अवैध रूप से नदी से बालू का उत्खनन कर परिवहन रामगढ़ शहर ,रांची रोड, हेसला मे खुले तौर पर किए जाने का मामला अधिकारियों को अवगत कराया हैl लगातार मीडिया कर्मी राजेश राय द्वारा क्षेत्र में इस तरह के अवैध कार्यों के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य किया जाता रहा है, हाल ही में उपायुक्त के सख्त निर्देश पर जिला खनन विभाग पदाधिकारी द्वारा सख्त कार्रवाई की गई वही चेतावनी भी दिया गया है कि किसी प्रकार का अवैध कारोबार क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा l

 

 

कॉम जे पी चौबे की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा द्वारा रेलवे अस्पताल, बरकाकाना में लगाया गया रक्तदान शिविर l


रक्तदान महादान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा द्वारा कामरेड जे.पी. चौबे की पुण्यतिथि पर रामप्यारी ब्लड बैंक के सहयोग से बरकाकाना रेलवे हेल्थ यूनिट में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 50 पचास लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजहंस सिंह, सहायक यातायात प्रबंधक बरकाकाना, परमानंद प्रसाद सहायक मंडल अभियंता सहित कई अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया।

 

आजसू छात्र नेता अपने समर्थकों के साथ रामगढ़ से पहुंचे डुमरी, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार l

डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के समर्थन में प्रचार, प्रसार करने आजसू पार्टी छात्र नेता राजेश महतो अपने समर्थकों के साथ पहुचे डुमरी, वहां पहुंचकर बाइक रैली निकाला, एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर उन्हें वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह किया l

 

 

अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमिटी रामगढ़ ने जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया

मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे लगाते हुए अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमिटी रामगढ़ ने जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया l जहां अपनी विभिन्न मांगों से जुड़ा मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को समर्पित किया l रामगढ़ जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, गैर मजरूआ जमीन पर बने भूमि बैंक को रद्द करने l भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को शक्ति से लागू , भारतमाला परियोजना सहीत राष्ट्रीय हित में गैर मजरूआ जमीन की अधिग्रहण पर रयत की तरह मुआवजा देने, किसानों को समय पर खाद, बीज, कीटनाशक निशुल्क देने कि गारंटी, मांडू प्रखंड के कुजू दक्षिणी मल्हार टोला में बसे गरीबों को वन अधिकार कानून के तहत जमीन देने ‌व वहां के बेघर लोगों को घर उपलब्ध करा, जमीन माफियाओं पर प्रशासनिक कार्रवाई करने व बस पडाव के स्थानांतरण पर रोक लगाने सहित विभिन्न मांग शामिल है l

बाल संरक्षण कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के अवधि विस्तार को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हूआ बैठक


रामगढ़: जिला बाल संरक्षण कार्यालय, रामगढ़ में संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मियों के अवधि विस्तार को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कर्मियों के बायोमैट्रिक अटेंडेंस की जांच व विगत वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कर्मियों की नियुक्ति हेतु अपनाई गई प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के उपरांत अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने कार्यों की समीक्षा के क्रम में एक कर्मी के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने बाल संरक्षण कार्यालय में सभी रिक्तियों के विरुद्ध नियम अनुसार एवं पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी स्थापना शाखा सहित अन्य उपस्थित थे।