Logo
ब्रेकिंग
BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान आखिर रामगढ़ में ऐसा क्या मिला कि हिंदू संगठन आ*क्रोशित हो गए व कार्रवाई की मांग करने लगे रामगढ में मनाई गयी गांधी जयंती इसी पावन धरती पर 1940 में महात्मा गांधी का हुआ था आगमन आजीवन शांति और न्याय की खोज में गांधी जी को महात्मा बना दिया : कुशवाहा पंकज महतो राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे: ज़ोया परवीन 03 अक्टूबर को झारखण्ड में होगा ब्लैक आउट, ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने दी चेतावनी!

मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

रामगढ़: मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।*

*बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार के द्वारा बैठक में उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वर्तमान में 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र एवं 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन से संबंधित प्रस्ताव की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने वैसे मतदान केंद्रों जिनका नाम वर्तमान में बदल गया हो, विभिन्न मतदान केंद्रों जहां वर्तमान में मतदाताओं की संख्या काफी कम हो व उन मतदान केंद्रों को नजदीकी मतदान केंद्र के साथ मर्ज करने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपरोक्त प्रस्ताव पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के क्रम में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी उनके उनके क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने की अपील की। बैठक के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।