हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण छात्रों को बनाता है अनुशाषित:धनंजय कुमार पुटूस 272 छात्रों ने लिया प्रवेशिका प्रशिक्षण:धनंजय कुमार पुटूस
सीसीएल उच्च विद्यालय व राजकीय मध्य विद्यालय नया नगर बरकाकाना में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रवेशिका प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के रामगढ़ जिला चेयरमैन धनंजय कुमार पुटूस ने प्रशिक्षण प्राप्त किये बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
रामगढ़ जिला के चेयरमैन धनंजय कुमार पुटूस ने प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया और राष्ट्र हित मे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर से प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र अनुशासित बनते हैं।
प्रशिक्षण शिविर में लगभग 272 बच्चो ने प्रशिक्षण लिया।
कार्यक्रम में सीसीएल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक केके सिंह, राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रमोहन, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जितेंद्र गिरी,सोनाली कुमारी,पुष्पा कुमारी,गायत्री कुमारी शामिल हुए।