Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

रामगढ़ जिले में मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस।

रामगढ़: देश की आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने एवं 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने जिले के सिदो- कान्हू मैदान में सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने अपने आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जिसके उपरांत उन्होंने सिदो- कान्हू मैदान रामगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया।*

*जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त श्री चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने परेड का निरीक्षण किया जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम दिवस है। इस वर्ष भारत सरकार “राष्ट्र पहले, हमेशा पहले” की थीम के तहत स्वतंत्रता दिवस मना रही है। देश को आजादी मिले 76 वर्ष पूरे हो गये हैं। 15 अगस्त ही वह दिन है जब देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति मिली थी। इस अवसर पर उन हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजली अर्पित करते हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता की खातिर हंसते-हंसते अपना बलिदान दे दिया। ऐसे वीर शहीदों को देश शत-शत नमन करता है।*

*आज का भारत विकास के सभी मानकों में विस्तार एवं उन्नति कर रहा है। अपने रामगढ़ जिले में विकास कार्यों के बारे में मैं बताना चाहूँगा कि यहाँ की जनता के सकारात्मक सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा अनेकों विकास कार्य किये जा रहे हैं।*

*आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि नीति आयोग द्वारा माह मार्च 2023 में की गयी डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिला पूरे भारत में दूसरे स्थान पर रहा। साथ ही, स्वास्थ्य एवं पोषण थीम में रामगढ़ प्रथम स्थान पर रहा। इसके अलावे सदर अस्पताल, रामगढ़ को संबंधित विभाग के Certificate Criteria के अनुरूप रहने के कारण केन्द्र से आये External Assessor के द्वारा सदर अस्पताल, रामगढ़ के कुल 13 विभागों को Quality Certified घोषित किया गया है।*

*सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के तहत अपने जिले में वित्तीय वर्ष-2023-24 में अब तक कुल 27,555 परिवारों को 1,16,0028 (95%) सृजित मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिसमें, महिलाओं की भागीदारी 46.22 प्रतिशत है। बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में 1500 एकड़ में बागवानी का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ाने देने के लिए वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत् रामगढ़ जिला को प्राप्त लक्ष्य 112 में 104 का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। साथ ही, अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत अब तक 88 तालाबों का निर्माण / जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करा लिया गया है।*

*प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016 से अब तक रामगढ़ जिले में अब तक कुल 20,684 आवासों की स्वीकृति दी गयी है, जिसके विरूद्ध कुल 20,311 (98.20%) आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। वहीं 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की विधवा महिलाओं को आवास तथा वैसे योग्य लाभार्थी जिनका नाम सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 में नहीं हैं एवं बाढ़, भुकंप / भूस्खलन, ओला वृष्टि, आगजनी, हाथी के प्रकोप से प्रभावित परिवारों/महिलाओं को आवास योजना का लाभ देने हेतु बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना का कार्यान्वयन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। जिसके तहत् वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक प्राप्त लक्ष्य 1405 आवासों के विरूद्ध 1305 (92.88%) आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त लक्ष्य 230 के विरूद्ध 211 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। शेष लाभुकों का चयन किया जा रहा है।*

*शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त कुल 609 विद्यालयों के 71,140 बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही, जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालयों में CBSE पाठ्यक्रम के तहत् पठन-पाठन प्रारम्भ किया गया है।*

*JSLPS के तहत रामगढ़ जिला के 06 प्रखण्डों में 7,752 समूहों का गठन किया गया है। साथ ही, 7,263 सखी मंडल का बैंक लिंकेज किया गया है। जिससे महिलाएँ बैंक से ऋण लेकर अपने आजीविका को बढ़ाने का कार्य कर रही है। साथ ही, 7,556 समूहों को 12.01 करोड़ रूपये चक्रीय निधि की राशि प्रदान की गयी हैं। फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत् 1.055 महिलाएँ जो पूर्व में हड़िया दारू बेच रही थी वैसे महिलाओं को वैकल्पिक व्यवसाय हेतु प्रति महिला ब्याज मुक्त 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत् 2,517 युवाओं को ट्रैनिंग देते हुए जॉब ऑफर दिया गया जिनमें 930 युवा देश के विभिन्न संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं।*

*आपूर्ति विभाग द्वारा रामगढ़ जिला में 09 मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें 05 रूपये प्रति थाली की दर से लोगों को खाना उपलब्ध कराया जाता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् कुल 6,01,515 सदस्यों को प्रति सदस्य 5 किलो चावल / गेहूँ 01 रूपये की दर से तथा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् कुल 37,190 परिवार सदस्यों को प्रति सदस्य 05 किलो चावल 01 रूपये की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। पी०टी०जी० डाकिया योजना के तहत् सखी मंडल द्वारा तैयार किये गये 35 किलो खाद्यान्न का पैकेट एवं अन्य सामग्री 242 लाभुकों को घर तक मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत कुल 2.18.961 लाभुकों को 10 रूपये में साड़ी एवं 10 रूपये में लूंगी अथवा धोती उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत 250 रूपये प्रति माह की दर से कुल 7.761 लाभुकों को भुगतान किया गया है।*

*मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य उत्पादन के लक्ष्य 9,000 टन के विरूद्ध 4,000 टन मत्स्य उत्पादन हो चुका है। साथ ही, जिले के 680 मत्स्य पालकों / लाभुकों को दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रूपये का बीमा कवरेज प्रधानमंत्री मत्स्य योजना द्वारा अच्छादित किया गया है।*

*कृषि विभाग अन्तर्गत झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजनान्तर्गत जिले के कुल 9,450 कृषकों द्वारा e-KYC कराया गया है। वहीं, PM- KISHAN के तहत कुल 32,489 किसानों को कुल 6.49 करोड रूपये उनके बैंक खाते में भेजा गया है।*

*पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत महिला पशुपालकों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से 320 महिला लाभार्थियों को दुधारू गाय की योजना को लाभ दिया गया है। साथ ही, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना योजनान्तर्गत 1120 चयनित लाभुकों के खाते में 1.12 करोड़ रूपये की राशि डी०बी०टी० की गयी है।*

*राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत् कुल 93,689 लाभुकों को 1000 रूपये प्रतिमाह की दर से पेंशन भुगतान कर लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावे वित्तीय वर्ष 2022-23 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे व्यक्तियों को जाड़े में ठंड से बचाव के लिए कुल 31,852 कम्बलों का वितरण किया गया है।*

*समाज कल्याण के तहत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत कुल 250 लाभुकों को 90.90 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 3802 लाभुकों के बीच 2.00 करोड रूपये का भुगतान किया गया है। साथ ही, निःशक्त कल्याणार्थ योजना के तहत् कुल 105 निःशक्त / दिव्यांगजनों को विशेष दिव्यांग यंत्र उपलब्ध कराया गया है।*

*राजस्व विभाग अन्तर्गत भू-अर्जन कार्यालय द्वारा संचालित भारतमाला परियोजना गोला- ओरमांझी सेक्शन के चौड़ीकरण हेतु 186.25 करोड़ रूपये तथा वाराणसी से कोलकाता एक्सप्रेसवे हेतु 76.7 करोड रूपये मुआवजा राशि संबंधित रैयतों को भुगतान कर दिया गया है। साथ ही, पतरातू अंचल में पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण हेतु 20 एकड़ भूमि चिन्हित कर विभाग को NOC हेतु भेजा गया है। इसके अलावे आपदा से संबंधित मामलों में 124 लाभुकों को कुल 63.46 लाख रूपये मुआवजा की राशि भुगतान की स्वीकृति दी गयी है।*

*कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृति योजना के तहत कुल 74,019 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 25.08 करोड रूपये PFMS के माध्यम से भुगतान किया गया है। साथ ही, चिकित्सा अनुदान के तहत 694 बीमार व्यक्तियों के बीच कुल 46.00 लाख रूपये बैंक खाता में भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना के तहत कुल 241 लाभुकों को 6.43 करोड़ भुगतान किया गया है। वहीं कब्रिस्तान घेराबन्दी निर्माण हेतु कुल 13 कब्रिस्तानों की घेराबन्दी की जा रही है। अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए 42.83 लाख रूपये की लागत से कुल 07 सरना / मसना का निर्माण कार्य किया जा रहा है।*

*श्रम विभाग द्वारा E-Shram Portal पर कुल 2,50,994 मजदूरों का निबंधन कराया गया है। प्रवासी मजदूर अधिनियिम 1979 के तहत 1,074 प्रवासी मजदूरों का निबंधन कराया गया है। वहीं मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत 410 निबंधित कामगारों को कुल 61.50 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया है। मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृति योजना के तहत 3,822 कर्मकारों के पुत्र/पुत्रियों को 2.33 करोड रूपये से लाभान्वित किया गया है। साथ ही, झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना से 34, चिकित्सा सहायता से 02 तथा विवाह सहायता योजना से 13 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है।*

*झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तहत रामगढ़ जिले के 7,950 युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें से 4,334 को राज्य एवं देश के विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिला नियोजनालय, रामगढ़ द्वारा कुल 15,328 बेरोजगार युवक-युवतियों का निबंधन किया जा चुका है। साथ ही, वर्ष 2023 में कुल 02 भर्ती कैम्प एवं 01 रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें 314 युवक-युवतियों का चयन राज्य एवं देश के विभिन्न कम्पनियों में हुआ है।*

*रामगढ़ जिले में DMFT मद के तहत जिले में आधारभूत संरचनाएँ, ग्रामीण पेयजलापूर्ति, रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन इत्यादि प्रक्षेत्रों में कई विकास के कार्य किये जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जिलान्तर्गत Coaching Centre for JEE/NEET परियोजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। विद्यालयों में वर्गकक्ष की कमी को देखते हुए 25 विद्यालयों में कुल 88 अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से 36 विद्यालयों में चाहरदिवारी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही, जिलान्तर्गत कुल 11 मॉडल आँगनबाडी केन्द्रों का चाहरदिवारी निर्माण कार्य की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके अलावे आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के भोजन आदि के लिए DMFT मद से वर्तन उपलब्ध कराया गया है। कृषि एवं स्वरोजगार के क्षेत्रों में आजीविका को बढ़ावा देने के लिए Organic Farming, Garment Factory एवं Goat Cooperative Project परियोजना का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुपोषित बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु कुपोषण निवारण वाहन का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत चिकित्सकों का दल बच्चों को पौष्टिक आहार एवं चिकित्सीय सुविधा उनके क्षेत्र में जाकर उपलब्ध करा रहे हैं। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आवागमन को दुरूस्त करने के उद्देश्य से कुल 29 पथों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसकी प्राक्कलित राशि 29.65 करोड़ रूपये है। सभी पथों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।*

*पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधा हेतु जिलान्तर्गत सभी मुख्य मार्गों एवं पर्यटन स्थलों पर साइनेज बोर्ड का अधिष्ठापन कराया गया है, जिसमें अंकित QR Code की सहायता से पर्यटक रामगढ़ जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।*

*अपने संबोधन के अंत में उपायुक्त ने कहा कि सरकार प्रयत्नशील है, जिला प्रशासन अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर है किन्तु समग्र विकास के लिए शांति एवं सुव्यवस्था के साथ-साथ जनसहयोग भी अपेक्षित है। आईये स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर हम सभी मिलकर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने का प्रण लें।*

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं द्वारा बैंड प्रस्तुति दी गई। बैंड समूह को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्षा उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की आश्रिता श्रीमती उषा सिंह, इंडियन आर्मी (सूबेदार) से सेवा निवृत्त कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले हृदयनंद यादव को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वही जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मैट्रिक परीक्षा में सोनम केसरी इंटरमीडिएट विज्ञान में दिव्या कुमारी, इंटरमीडिएट वाणिज्य में अभिषेक कुमार व इंटरमीडिएट कला संकाय में खुशी कुमारी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में स्विमिंग के लिए जितेंद्र कुमार पटेल, किक बॉक्सिंग के लिए प्रवीण कुमार, मानस कुमार सिंह, एवं अपूर्बो मुखर्जी, एथलेटिक्स में सपना कुमारी, अंशु कुमार सिंह एवं विशाल कुमार को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों में विकास शाखा के प्रधान सहायक श्री बैजू राम करमाली, ऑपरेटर श्री हरिहर साव, अपर समाहर्ता कार्यालय के मैनेजर आईटी श्री वेदांत कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री समसुद्दीन अंसारी, डीआरडीए रामगढ़ के जिला समन्वयक मोहम्मद साजिद अंसारी, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री सुनील कुमार ठाकुर, सिविल सर्जन कार्यालय से आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ऋतुराज, ड्रेसर श्री दिलीप कुमार, अनुमंडल कार्यालय से वरीय कार्यालय अधीक्षक श्री संजय कुमार बख्शी, उर्दू टंकक अबुल आला अंसारी, नगर परिषद कार्यालय से नगर अभियान प्रबंधक श्री विकास आनंद, सामुदायिक संसाधनकर्ता श्रीमती हीना परवीन, उप निर्वाचन कार्यालय से कंप्यूटर ऑपरेटर श्री दुर्गा प्रसाद, सहायक सिस्टम मैनेजर श्री अभिषेक कुमार प्रसाद, आंगनवाड़ी केंद्र असनाटोला छतर मांडू की सेविका श्रीमती गोमी देवी, आंगनवाड़ी केंद्र करमाली टोला जामसिंग की सेविका श्रीमती आरती रजक, जेएसएलपीएस की जेंडर सीआरपी पूजा कुमारी, सक्रिय महिला रुचिला कुमारी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन श्री कमल किशोर बगड़िया एवं श्री दिलीप कुमार साहा के द्वारा किया गया। वहीं युवा कलाकार निधि कुमारी एवं वैभव कुमार के द्वारा उपायुक्त व अन्य अतिथियों को पेंटिंग भेंट की गई।