भुरकुंडा में बीते दिन हुए सड़क दुर्घटना में हुई सूरज तिवारी की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को किया जाम l
भुरकुंडा बिरसा चौक स्थित बीती शाम मस्जिद के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सूरज तिवारी की मौत हो गई थी।जो भुरकुंडा पटेल नगर का रहने वाला था। सूरज तिवारी की मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने आज पटेल नगर बैंक मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, लोगों का कहना है कि आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के चलने से दुर्घटना होती रहती है। इस पर पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और तेज रफ्तार से चलने वाली वाहनों के उपर कार्रवाई करनी चाहिए। आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग के साथ ही उक्त स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।