भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के बिरसा चौक-पटेलनगर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक को एलपी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एलपी ट्रक बिरसा चौक से पटेलनगर के रास्ते कुजू की ओर जा रहा था।
इस क्रम में भुरकुंडा मस्जिद के निकट सड़क पर अपाची बाइक पर सवार युवक पीछे से ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे युवक ट्रक के चक्के के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया गया जहां उसके मौत की पुष्टि कर दी गई। मृतक की पहचान पटेलनगर निवासी सूरज तिवारी के रूप में हुई। वहीं दुर्घटना की जानकारी पर भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर ट्रक और चालक को थाना ले आई।बाइक को जब्त कर लिया। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है व शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया।