Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

व्यवसाई रोशन साव की ह’त्या के विरोध ग्रामीणों में आ’क्रोश, रांची- पतरातू मुख्य मार्ग किया जाम

व्यवसाई रोशन साव की ह’त्या के विरोध ग्रामीणों में आ’क्रोश, रांची- पतरातू मुख्य मार्ग किया जाम

माही रेस्टोरेंट के संचालक कि हत्या के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश, लगातार क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं के विरुद्ध में पतरातु- रांची मुख्य मार्ग को किया जाम l विधायक अंबा प्रसाद ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल l

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैंl

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंच क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया और कहां कि क्षेत्र में बड़े बदलाव की जरूरत है…..

आप स्थानीय लोगों के इस घटना से आक्रोशित उग्र प्रदर्शन के नजारे को देख सकते की बड़ी तादाद में लोग सड़क पर उतर कर विरोध व्यक्त कर रहे हैं, बीच सड़क पर टायर जलाकर
राची- रामगढ़ – भुरकुंडा पतरातु फेरलेन को जाम कर दिया है l
वीडियो नीचे लिंक में हैं l

पतरातू : कल 06 जुलाई देर शाम बासल ओपी अंतर्गत माही रेस्टोरेंट संचालक रोशन साव की अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है l राची रामगढ़, भुरकुंडा- पतरातु फेरलेन को जाम कर दिए है, लोग सड़क के बीच टायर जलाकर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। इस मार्ग से किसी भी गाड़ी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई है, लोगों की नाराजगी इस कदर हैं कि लोग सड़क के बीच में बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं l वही पुलिस प्रशासन से हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं l ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो गए हैं और दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं l ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। घटना की सूचना प्राप्त कर रामगढ़ एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए l