रामगढ़ पुलिस ने भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र से छापेमारी कर करीब 14 किलो गांजा किया जब्त, एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, दो अन्य हुए फरार, एसडीपीओ ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दी जानकारी।
रामगढ़ जिले के पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से करीब 14 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति के गिरफ्तार होने की जानकारी दिया है। घटनाक्रम के अनुसार भुरकुंडा ओपी पुलिस ने भुरकुंडा के रिवरसाइड स्थित एक मकान और दुकान से करीब 14 किलो अवैध गांजा को बरामद किया है जिसका बाजार मूल्य करीब चार लाख 20 हज़ार आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इस मामले में जिले के भुरकुंडा पुलिस ने दो अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई का नेतृत्व पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने खुद किया है। मौके पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा हैl