Logo
ब्रेकिंग
IT Raid कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर मिले 300 करोड़ पर Ex Mla ने कही बड़ी बात माओवादी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार l Mla जे.पी पटेल ने कोंग्रेसी सांसद धीरज साहू के मामले में ईडी द्वारा जांच की मांग की l राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें : सुधीर मंगलेश 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल्स आयोजित Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका। Gumla में नौ पड़हा जतरा का हूआ आयोजन। हजारीबाग सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गड्डियां, गिनते-गिनते मशीनें खराब

दबे कुचले शोषितों को न्याय दिलाना कौंसिल की प्राथमिकता : के नायक

ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी कौंसिल की बैठक, कमेटी का गठन

Ramgarh/Newslens: सांडी स्थित आरबी हाई स्कूल मैदान में ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी कौंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कौंसिल के जिलाध्यक्ष के नायक व विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव राजू उरांव, जिला सचिव रविन्द्र मिस्त्री उर्फ रवि मौजूद थे।

मौके पर मुख्य अतिथि के नायक ने कहा कि ऑल इंडिया एससी/एसटी/ओबीसी कौंसिल का मुख्य उद्देश्य है कि सभी गरीब ,शोषित लोगो को हक़ व न्याय दिलाना। कहा कि कौंसिल हमेशा से ही गरीब की लडाई लड़ते आ रही है और आगे भी यह जारी रहेगा। आयोजित बैठक में एक स्वर से संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। कहा कि शिक्षित होकर ही हम अपना हक व अधिकार ले सकते है। बैठक के दौरान प्रखंड कमेटी का गठन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता रमेश करमाली व संचालन रवि करमाली ने किया। मौके पर बिनोद कुमार बेदिया, राजेश करमाली, सुरेश करमाली, मदन करमाली, पिंटू करमाली, गौतम करमाली, क्रांति करमाली, पवन करमाली, बसंत करमाली, युगेश करमाली, संजय करमाली, अमरनाथ करमाली, पति करमाली, शोभा देवी, चिंता देवी, फुलवा देवी, मोहरा करमाली, अशोक करमाली आदि थे।