10 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंची थी पुलिस
ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, पुलिस ने स्थिति काबू करने के लिए छोड़ा आंसू गैस
हजारीबाग के पदमा थाना अंतर्गत उर्मा मोड़ के पास ग्रामीण और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई है. जिसमें स्थिति को काबू पाने के लिए उन्हें आंसू गैस छोड़ना पड़ा .दरअसल पूरा माजरा 10 डिसमिल जमीन से जुड़ा हुआ है. सेवानिवृत्त जवान को सरकार की ओर से 10 डिसमिल जमीन दिया गया था. उस जमीन पर पहले से ही लोग बसे हुए हैं. सेवानिवृत्त जवान ने जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन को आवेदन दिया था. आज प्रशासन उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंची थी. जब पहुंची तो जिस जमीन पर लोग बसे हुए थे उन लोगों ने विरोध दर्ज कर दिया. विरोध करने के दौरान गांव वालों का भी समर्थन उसे मिल गया. ऐसे में प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने हो गए .ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया. जिस कारण स्थिति बेकाबू हो गई. स्थिति को देखते हुए आंसू गैस छोड भीड़ को तितर-बितर किया गया.