Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

अनियमित पेयजल आपूर्ति होने से कुजू के ग्रामीण परेशान, तीनों पंचायत के मुखियाओं के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन l

रामगढ़ जिला के कुजू के तीनो पंचायतों में हर घर नल जल योजना के तहत जलापूर्ति के लिए डीएमएफटी फंड से करोड़ो रुपए की लागत से बनाई गई । जल मीनार लोगों के प्यास बुझाने में विफल नजर आ रही है । जल मीनार से कुजू पश्चिमी, कुजू दक्षिणी और कुछ जो पूर्वी पंचायत के हर घरों में नल द्वारा जलापूर्ति करने की योजना थी परंतु ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यहां के लोग पेयजल के लिए त्राहिमाम है।

यूं तो जलापूर्ति में हमेशा अनियमितता बरती गई है । कभी पाइप लाइन फटने , कभी विद्युत आपूर्ति की कमी कभी मशीन खराब होना । हवाला देकर ठेकेदार के द्वारा हमेशा जल आपूर्ति ना होने का कारण बताया जाता है । इससे पूर्व भी इसकी शिकायत डीडीसी रामगढ़ से भी की गई थी उनके हस्तक्षेप के बाद कुछ दिनों तक तो जलापूर्ति सुचारू रूप से हुई परंतु फिर से समस्या यथावत बनी हुई है और इसी कारण आज तीन पंचायत के मुखिया स्थानीय लोगों के साथ विरोध करने को बाध्य हो गए । इस भीषण गर्मी में जहां लोग पेयजल के लिए त्राहिमाम है लोग दूर-दराज से जैसे तैसे पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं । जलापूर्ति लगातार कई दिनों से बाधित होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है । इस संबंध में ठेकेदार के प्रतिनिधि धनंजय सिंह से बात करने पर मशीन खराब होने और बिजली आपूर्ति के वजह से जलापूर्ति नहीं होने की बात कही गई वही इस समस्या के लिए ग्रामीण और क्षेत्र के तीनों मुखिया के द्वारा कई अधिकारियों से बात की गई ।

nanhe kadam hide