Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

ट्रेलर की चपेटे में आने से महिला की मौ’ त, रामगढ़-हजारीबाग मार्ग घंटो रहा जाम।

शहर में लगातार ट्रेलर से हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश। ।

रामगढ़ जिले के नई सराय चौक के पास तेज रफ्तार से आ रहे सरिया लदे एक ट्रेलर ने बाइक सवार पति पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और छोटा बच्चा घायल हो गया है जिसका इलाज सदर अस्पताल रामगढ़ में चल रहा है, बताया जाता है कि यह परिवार भुरकुंडा कोयलांचल के रहने वाले हैं और भुरकुंडा से रांची रोड होप हॉस्पिटल अपने किसी परिजन से मिलने जा रहे थे इसी दरमियान नई सराय चौक के समीप सरिया लदे ट्रेलर ने इनको अपने चपेट में ले लिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

इस घटना से गुस्साए लोगों ने रामगढ़ हजारीबाग सड़क को जाम कर दिया है। सड़क के दोनो किनारे गाडियों की लंबी – लंबी कतार लग गई। सड़क जाम कर रहे लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई । वही विरोध कर रहे हैं लोगों का कहना है कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक जाम नहीं हटने देंगे और हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा । विरोध कर्ताओ के अनुसार भारी वाहन की इस सड़क पर नो एंट्री है इसके बावजूद यह कैसे तेज गति से इस सड़क से गुजर रहा था। उन्होंने कहा कि शहर में लगातार ट्रेलर से हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर लोग भयभीत और आक्रोशित है, क्योंकि पिछले कुछ दिन पूर्व ट्रेलर की चपेट में आने से पत्रकार प्रदीप कुमार की मौत हो गई थी और आज इस ट्रेलर के कारण ही इस महिला की दर्दनाक मौत हुई है । हालांकि घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने लोगों के आरोप के संदर्भ में बताया कि नो एंट्री खुलने का टाइम 10:00 से 12:00 बजे है और और यह सड़क दुर्घटना करीब 11:00 बजे हुई है ।